अपराध

दिन दहाड़े लूट का कोठीभार पुलिस ने किया खुलासा, लुटेरे गिरफ्तार, बावरिया गिरोह के हैं लुटेरे


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  सिसवा कस्बे के गोपाल नगर तिराहे पर बगास व्यापारी के भतीजे से हुई लूट के मामले में कोठीभार पुलिस ने खुलासा किया है। गुरूवार को पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर लुटेरों को लूट का 25 हज़ार नकदी व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे बावरिया गिरोह के सदस्य हैं। मुकदमा दर्ज कर कोठीभार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा छानबीन की जा रही थी। इसी बीच लुटेरों की गतिविधियाँ फरेंदा और बलिया में मिली। बीते 3 अगस्त को बलिया जिले के हल्दी थानाक्षेत्र में बावरिया गिरोह का एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आया था। जिसे कुछ माह पूर्व महराजगंज जिले के फरेंदा में देखा गया था। पुलिस टीम को बलिया में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश बावरिया गिरोह का मुखिया सोमपाल बावरिया निवासी अहमदनगर थाना झिंझाना जिला शामली है। जो सिसवा में लूट कांड में शामिल था। टीम अभी मामले की जांच कर रही थी कि गुरूवार की रात मुखबिरों से सूचना मिली कि लूट में शामिल एक लुटेरा एक युवक के साथ बाइक के जरिये कुशीनगर जनपद से सिसवा की तरफ आ रहा है। टीम ने भोर में साढ़े पांच बजे बेलवा घाट बैरियर से सौ मीटर पहले नाकाबंदी कर दोनों को बाइक सहित पकड़ लिया। 
बैंक में रेकी कर दिए थे लूट की घटना को अंजाम

दोनों युवकों ने अपना नाम सोनू सिंह बावरिया निवासी ग्राम दुधली पतनी प्रतापपुर थाना झिंझाना जिला शामली व टिकोरी उर्फ दिलीप निवासी ग्राम दढ़वार खुर्द थाना फरेंदा बताया सोमपाल मई के महीने मे फरेन्दा आकर हम लोगों के यहां रूका था हम तीनों लोगों ने कस्बा सिसवा बाजार में पीएनबी बैक मे सुबह से बैक से पैसा निकालने वालों की रैकी किये थे हम लोग दौरान रैकी दो लडको को बैक में काफी रूपया जमा करते देखा था तथा कुछ शेष सा बैग में भरकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखते हुए देखा था। में और सोमपाल मोटरसाइकिल  से उन लोगों का पीछा किया तथा उनमें से एक व्यक्ति के उस आफिस में चले जाने व दूसरे के द्वारा डिग्गी से रूपये से भरा बैग निकालते ही मेरे द्वारा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया गया तथा मोटरसाइकिल चला रहे सोमपाल के साथ भाग गये । यहां से भागने के बाद मेरे घर पर सोनू सिंह भी आ गया था जहां सोमपाल ने हम दोनो को पचास- पचास हजार रूपये लूटे गये माल में से हिस्सा दिया और बताया कि ज्यादे पैसा नही थे यही तुम्हारे हिस्से में है। सोमपाल सोनू सिंह का जीजा है । 
इन अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कोठीभार थाना में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा